December 23, 2024

जमालपुर स्टेशन स्थित रूट रिले इंटरलाकिंग (आरआरआइ) क्रासिंग के पास शुक्रवार की शाम इलेक्ट्रिक इंजन के तीन पहिये पटरी से उतर गए। संयोग था कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पटरी से उतर जाने के बाद किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेल खंड पर तीन नंबर लाइन से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया। एक और दो नंबर लाइन से अप-डाउन मार्ग की ट्रेनें गुजरीं। डाउन मार्ग में दिल्ली से कामख्या जा रही ब्रह्मपुत्र मेल और अप लाइन में साहिबगंज से दानापुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस आधे घंटे तक प्रभावित हुईं। घटना से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पीडब्ल्यूआइ और सेक्शन इंजीनियर की पूरी टीम पहुंची।

मालदा रेल मंडल की ओर से जांच का आदेश दिया गया है। दरअसल, शुक्रवार की शाम जमालपुर स्टेशन की लाइन संख्या तीन पर एक इलेक्ट्रिक इंजन (30029) को खड़ा किया गया। इंजन खड़ा करने के बाद शंटिंग मैन और लोको पायलट चले गए। कुछ देर बाद इंजन स्वतः लुढ़क कर लगभग 50 मीटर आगे बढ़ गया और आरआरआइ के पास इसके तीन पहिये पटरी से उतर गए। सूचना मिलते ही इंजीनियिरंग और कैरेज विभाग के कर्मी भागे-भागे घटनास्थल पहुंचे। जैक और अन्य उपकरण से तीनों पहिये को पटरी पर रखने में जुट गए। देर रात तक तक लाइन क्लीयर नहीं हो पाया था। स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि इंजन उतरने के बाद ट्रेनों के परिचालन पर असर नहीं हुआ है। तीन नंबर लाइन से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *