
बाइपास थाना क्षेत्र में एनएच पर बुधवार को हाइवा व ट्रक और कोयला लदे ट्रक व कार में टक्कर हो गयी. जिसमें एक प्रसूता व एक ट्रक ड्राइवर घायल हो गया. आक्रोशित लोगों ने ट्रक के चालक को पकड़ मारपीट की। पहली घटना रानीपुर पैजाबा के पास बुधवार की सुबह हाइवा व टूक के बीच भिड़ंत हो गयी. हादसे में ट्रक का चालक उत्तर प्रदेश निवासी रविंद्र पटेल जख्मी होकर केबिन में फंस गया। इतना ही नहीं दोनों वाहनों की टक्कर में दो और ट्रक भी आपस में टकरा गये। इस कारण एनएच पर लगभग दो घंटे तक जाम लगा रहा। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर बाइपास थाना और यातायात थाना की पुलिस पहुंची। और केन से केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला। फिर जख्मी हुए चालक रविंद्र पटेल को एनएमसीएच भेजा। हादसे के बाद एनएच पर जाम की स्थिति बन गयी श्री। कैन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटा आवाजाही सामान्य की गयी।