
फतुहा पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर शनिवार की शाम फोरलेन आरओबी के धोवापुल के पास नाकेबंदी कर एक ट्रक से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करते हुए ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गिरफ्त में आए दोनों की पहचान हरियाणा में नदौर जिले के सिल्लीकला निवासी विनोद कुमार और हरियाणा के ही नवगांव जिले के खुटहाली निवासी गौरव के रूप में की गई है। इन दोनों के पास से दो स्मार्टफोन, जीपीएस, एक फास्टैग और 5900 रुपए भी बरामद किए गए हैं। बरामद शराब की कीमत बिहार में करीब एक करोड़ आंकी गई है।
शनिवार की शाम फतुहा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दनियावां की ओर से एक ट्रक में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। इस सूचना पर फतुहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम ने आरओबी फोरलेन धोवापुल के पास घेराबंदी की। टुक के पहुंचते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोककर तलाशी ली तो ट्रक से विभिन्न ब्रांड के 849 कार्टन यानी 6651.720 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। शराब माफियाओं द्वारा ट्रक के अंदर शराब के कार्टन को रखकर लकड़ी के बुरादे से ढककर ऊपर से त्रिपाल से छिपा दिया गया था।
रविवार को थाने में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फतुहा डीएसपी-1 अवधेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्र फतुहा पुलिस टीम ने एक टुक से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई है। उन्होंने चालक खलासी की निशानदेही पर अवैध शराब कारोबारियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किए जाने का भी आश्वासन दिया है।