
बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट थाना से एक बड़ी लापरवाही की खबर सामने ~आई है, जहां मानसी रेल थाना कांड का एक शातिर अपराधी थाना हाजत की ग्रिल तोड़कर फिल्मी अंदाज में फरार हो गया। घटना सोमवार सुबह करीब 8:06 बजे की बताई जा रही है, जो पूरी तरह से थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। फरार अपराधी की पहचान खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटिया गांव निवासी जितेंद्र यादव उर्फ जीतो (उम्र 27 वर्ष), पिता शंकर यादव के रूप में हुई है। वह मानसी रेल थाना कांड संख्या- 02/25 का वांछित अभियुक्त है। उसे श्रावणी मेले के दौरान बाबा मटेश्वर धाम परिसर से गिरफ्तार किया गया था।
जानकारी के अनुसार, बलवाहाट थानाध्यक्ष मनीष कुमार श्रावणी मेले की विधि-व्यवस्था ड्यूटी में तैनात थे। इसी दौरान उन्हें मानसी रेल थानाध्यक्ष से सूचना मिली किजितेंद्र यादव मेला क्षेत्र में मौजूद है। त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने अपनी टीम के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और गश्ती वाहन से थाने भेज दिया गया। सुबह करीब 4:30 बजे आरोपी को थाना हाजत में बंद किया गया। लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही कि थानाध्यक्ष जब सुबह 8:30 बजे मेला ड्यूटी से लौटकर थाने पहुंचे और हाजत का निरीक्षण किया, तो उन्होंने देखा कि हाजत का निचला ग्रिल टूटा हुआ है और कैदी फरार है। ड्यूटी पर तैनात सअनि धर्मेंद्र कुमार व चौकीदार बुच्ची पासवान से पूछने पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
लापरवाही उजागर, सीसीटीवी बना गवाह– घटना की जांच में जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, तो यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी जितेंद्र यादव ने सुबह 8:06 बजे हाजत की ग्रिल तोड़कर फरार होने में सफलता पाई। खास बात यह रही कि करीब आधे घंटे तक किसी पुलिसकर्मी को इसकीजानकारी तक नहीं मिली, जिससे थाने में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। भीड़ का उठाया फायदा, केस दर्ज– शातिर अपराधी ने श्रावणी मेले की भारी भीड़ का फायदा उठाकर फरारी को अंजाम दिया। बलवाहाट थाना में थानाध्यक्ष मनीष कुमार के बयान पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 262 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच भी शुरू कर दी गई है। सिमरीबख्तियारपुर एसडीपीओ ने दी जानकारी– इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि एक आरोपी को बलवाहाट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जो थाना हाजत से फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस मामले में एक अलग से केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। हालांकि यह घटना पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ेकरती है।