हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया मोड़ के समीप एक ना सीएनजी बस में आग लग गई। बस चालक के समेत यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों क ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, य लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर 1. खाक हो चुकी थी। मामला मंगलवार संध्या जो लगभग 6:30 बजे का है। बिहार राज्य क परिवहन निगम की जली सीएनजी बस हाजीपुर से होकर पटना की तरफ जा रही थी।
जैसे ही बस तेरसिया मोड़ के समीप पहुंची अचानक धुआं निकलना शुरू हो न गया। जिस समय आग लगी बस में चालक समेत करीब 40 लोग सवार थे। धुआं । देखकर चालक समेत सभी नीचे कूद गए। चंद मिनटों में आग ने पूरे बस को अपने आगोश में ले लिया। परिवहन विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि सीएनजी बस में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
बस में सवार सभी लोग सुरक्षित है। हालांकि आग के तेज होने के चलते फायर बिग्रेड के मौके पर पहुंचने से पहले ही बस जलकर राख हो चुकी थी। बस से आग की ऊंची लपटें उठती देखकर आस पास से गुजरने वाले वाहन चालक अपनी-अपनी वाहन छोड़ दूर जा खड़े हुए, लोगों में डर था कि गाड़ी कहीं ब्लास्ट न कर जाए। हालांकि मामले में कोई हताहत की सूचना नहीं है। बस में आग लगने के बाद शाम तक हाजीपुर से पटना की ओर जाने वाले वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। करीब ढाई घंटा तक एक लेन को पुरी तरह बंद कर दिया गया था। पूरी तरह आग बुझने के बाद वाहनों का परिचालन शुरू कराया।
