August 25, 2025
sinduk

किशनगंज के पोठिया प्रखंड के समीप पश्चिम बंगाल सीमा के गुंजरिया अंचल के आगू रसिया गांव में घर की खुदाई के दौरान सौ साल से ज्यादा पुराना संदूक मिलने से सनसनी फैल गई। मंगलवार को मो. अकील उर्फ अकीलुद्दीन के घर निर्माण के लिये खोद रहे गड्ढे से लोहे का यह संदूक मिला।

समस्या तब हो गई जब संदूक पर श्रमिकों ने अपना हक जताना शुरू कर दिया। जबकि मकान मालिक ने स्वयं को इस संदूक का दावेदार बताया। इस बीच संदूक को देखने के लिए इलाके के लोगों की भीड़ घटनास्थल के समीप जुट गई। इस बीच मामले की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मिट्टी से निकले लोहे की संदूक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस संदूक को बंगाल पुलिस अपनी वाहन से इस्लामपुर ले आयी। संदूक को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बुधवार की शाम इस्लामपुर थाना में खोला गया। संदूक के अंदर से वर्ष 1940 ईस्वी की एक चांदी का सिक्का व दो चांदी की चूड़ियां मिली हैं। लोहे के बने इस संदूक का वजन लगभग 2 क्विंटल है। यह जमीन के पांच फीट नीचे खुदाई के दौरान मिला। मामले की पुष्टि बंगाल के इस्लापुर पुलिस व पोठिया प्रखंड के पनासी पंचायत के सरपंच गुलाम खालिद उर्फ बाबलू ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *