
बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थानाक्षेत्र के संदलपुर से 24 मई को अपहृत हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विकास उर्फ राकेश कुमार का शव गुरुवार सुबह मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गंगा पार जाफरनगर फूलमलिक मौजा में गंगा किनारे बालू के नीचे से बरामद किया।
बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी इन्द्रदेव साहू ने 24 मई को साहेबपुर कमाल थाना में अपने पुत्र विकास का अपहरण गांव के ही सरपंच पति डब्लू यादव द्वारा किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि डब्लू यादव उसके पुत्र का अपहरण कर बहियार की ओर ले गया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद साहेबपुर कमाल थाना की ओर से आस-पास के थानों में इसकी सूचना प्रसारित कराई गई थी।
मुफस्सिल थाना को भी 24 मई को युवक के लापता होने की सूचना दी गई थी। इस बीच गुरुवार सुबह जाफरनगर के चौकीदार ने थानाध्यक्ष को सूचना दी कि जाफरनगर में गंगा किनारे बालू हटाकर कुत्ते एक शव को नोंच रहे हैं। सूचना मिलने पर पहुंचे युवक के पिता व दोस्तों ने शव की पहचान विकास उर्फ राकेश के रूप में की। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों द्वारा पहचान किए जाने पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दे दिया गया।