August 25, 2025
679a06a95b8e1-saif-ali-khan-attack-case-294451420-16x9

अभिनेता सैफ अली खान के आरोपित हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 14 दिनों तक न्यायिक कस्टडी में भेज दिया है। बांद्रा पुलिस ने आरोपित की पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद बुधवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया था।

पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपित बहुत चालाक है और उसने वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी की थी। पुलिस ने आरोपित की आज फिर पुलिस कस्टडी मांगी, लेकिन आरोपित के वकील ने कहा कि उनके मुअक्विल से अब किसी भी तरह की पूछताछ की जरूरत नहीं है। इसलिए आरोपित को न्यायिक कस्टडी में भेजा जाना चाहिए। न्यायाधीश ने कहा कि जांच पूरी हो चुकी है, इसलिए अब पुलिस कस्टडी की जरूरत नहीं लगती। अगर जांच में कुछ नए तथ्य सामने आते हैं तो नए बीएनएसएस कानून के तहत बाद में पुलिस कस्टडी का अनुरोध किया जा सकता है।

पुलिस के अनुसार आरोपित मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने 16 जनवरी को बांद्रा में सैफ अली खान के आवास में घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में घायल सैफ का इलाज लीलावती अस्पताल में किया गया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को 19 जनवरी को ठाणे जिले में से गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *