September 17, 2025
PATNA 1

नवादा के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में महादलित परिवार की 14 वर्षीया किशोरी के साथ टोले के ही चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना शनिवार की शाम महादलित टोले से करीब एक किलोमीटर दूर सकरी नदी के किनारे बधार की बतायी जाती है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को देर रात गांव से गिरफ्तार कर लिया।

बताया जाता है कि घटना के वक्त किशोरी अपनी सहेलियों के साथ बधार में जलावन के लिए लकड़ी चुनने गयी थी। इसी दौरान उसे प्यास लगी।उसने बधार में बैठकर कथित रूप से शराब पी रहे रिश्ते में जीजा से पीने के लिए पानी मांगा। पीड़िता की मां का आरोप है कि जीजा व उसके अन्य साथियों ने उसे पानी की जगह जबरन शराब पिला दिया और सुनसान जगह पर ले जाकर चारों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि चार लोगों ने किशोरी से दुष्कर्म किया है। पीड़िता की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी। एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया
है। उसने अपना आरोप स्वीकार किया है।

गिरफ्तार 20 वर्षीय रेणु कुमार गांव के श्यालाल मांझी का बेटा बताया जाता है। पीड़िता को परिजनों के साथ पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल भेजा गया है। जहां उसकी मेडिकल जांच करायी गई। मेडिकल जांच के बाद पीड़िता का कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराने की प्रक्रिया की जा रही है।वारिसलीगंज में लकड़ी बनार गयी लक किशोरी के साथ चार लोगों ने पानी पिलाने के बहाने सुनसान में ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी। एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। – राकेश कुमार भास्कर,पकरीबरावां एसडीपीओ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *