टाटा स्टील को देश में खेलों के प्रचार व विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व उत्कृष्ट योगदान के लिए दो अहम पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. यह सम्मान भारतीय खेलों में टाटा स्टील की स्थायी विरासत को और मजबूत करता है।
टाटा स्टील को भुवनेश्वर में स्पोट्र्स साइंस इंडिया अवॉड्र्स 2025 व नई दिल्ली में तीसरे सीआईआई स्पोट्र्स बिजनेस अवॉड्र्स 2025 दोनों में सम्मान मिला. यह सम्मान टाटा स्टील के गहन दार्शनिक सिद्धांत व खेलों के लिए विस्तृत इको सिस्टम के विकास को मान्यता प्रदान करता है। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित स्पोट्र्स साइंस इंडिया अवाड्र्स 2025 में टाटा स्टील को भारत में खेलों को आगे बढ़ाने के लिए अत्यधिक प्रतिष्ठित ‘एसएसआई स्पोट्र्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह अवार्ड मुख्य अतिथि के रूप में मनोज आहूजा, आईएएस, सचिन आर. जाधव, आईएएस (खेल सचिव), अमिताभ ठाकुर, आईपीएस (वरिष्ठ पुलिस अधिकारी) व दिलीप तिर्की (पूर्व हॉकी कप्तान) सहित कई अतिथियों की मौजूगदी टाटा स्टील के चीफ स्पोट्र्स मुकुल चौधरी ने प्राप्त किया।
