January 7, 2026
bihar (5)

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के गोपेश्वर हॉल में यूनियन की कमेटी मीटिंग आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने किया। जबकि मीटिंग का संचालन अशोक उपाध्याय ने किया।  मीटिंग में विषय प्रवेश महामंत्री आरके सिंह ने कराया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समय से ग्रेड कराने के लिए यूनियन वचनबद्ध है। मजदूर हित में जो भी सुझाव आएंगे उसपर नि: संदेह विचार किया जाएगा। उन्होंने आगामी ग्रेड समझौता के मध्य नजर सबों से  सुझाव देने का अनुरोध किया। मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि इस वर्ष तीन मार्च का आयोजन खास होने वाला है।

एक ओर जहां भव्य रक्तदान का आयोजन बहुचर्चित है वहीं टाटा साहब के मूर्ति का यूनियन परिसर में अनावरण होगा। जिसके निर्माण में मजदूरों ने स्वेच्छा से अंशदान देना का निर्णय लिया है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *