टाटा मोटर्स के सर्जरी की विभाग की ओर से एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया, झारखंड चैप्टर का 24 वां वार्षिक सम्मेलन 14 से 16 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा जिसमें देशभर के अलग-अलग राज्यों से करीब 150 डॉक्टर भाग लेंगे. टाटा मोटर्स अस्पताल की ओर से टेल्को स्थित टाटा मोटर्स मैनेजमेंट ट्रेनिंग सेटर में आयोजित प्रेसवार्ता में हेड मेडिकल सर्विसेज संजय कुमार ने कहा कि अस्पताल को 11 वर्षों के बाद एक बार फिर आयोजन करने का मौका मिला है. इससे पहले 2014 में प्रतिनिधित्व किया था।
उन्होंने कहा कि 14 नवम्बर को प्री-कांफ्रेेंस वर्कशॉप स्किल डेवलपमेंट का आयोजन किया जाएगा. 15 नवम्बर को साइंटिफिक ऑपरेशन स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा. सेमिनार में रोबोटिक सर्जरी व वेस्कुलर सर्जरी का लाइव प्रजेंटेशन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सेमिनार मेंं देशभर से आने वाले डॉक्टर आए दिन इलाज में क्या-क्या नई तकनीक उपयोग कर रहे हैं उसके बारे में अपना अनुभव साझा करेंगे. इस मौके पर मेडिकल कॉलेजों के पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को भी एक प्लेटफॉर्म दिया जाएगा जिसके माध्यम से सर्जरी संबंधित अपना पेपर प्रजेंटेशन करेंगे।
उनके बीच सर्जरी संबंधित क्वीज प्रतियोगिता करायी जाएगा जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सेमिनार में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रवीण सूयवंशी, झारखंड चैप्टर के डा. संदीप अग्रवाल के अलावा कोलकाता के आर के गोपाल कृष्णन, डा. मानस राय, एम्स पटना के डा. उत्पल आनंद, डा. के गोविन्द राज समेत अन्य डॉक्टर भाग ले रहे हैं।
