
तनिष्क शोरूम लूटकांड में गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर भोजपुर के काईलवर, पटना व हाजीपुर में बुधवार को एसटीएफ व पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने हाजीपुर से लूट के मास्टरमाइंड व पश्चिम बंगाल के जेल में बंद चंदन के चचेरे भाई गौतम समेत तीन को उठाया है। हालांकि, पुलिस ने सिर्फ गौतम को हिरासत में लेने की पुष्टि की है. सूचना है कि एसटीएफ की टीम गौतम से पूछताछ करेंगी। चंदन लूट का माल खपाने में मदद करता था।
यह कार्रवाई गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ और निशानदेही के आधार पर की गयी है। सूत्रों के अनुसार, कोईलवर और पटना इलाके से एसटीएफ ने संदिग्धों को पकड़ा है। हालांकि, इसके बारे में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि मास्टर माइंड ने पेशेवर अपराधियों को हायर कर इस वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों को राज्य के अलग अलग जगहों से पैसे पर हायर किया गया था। सूत्रों के अनुसार लूट के लिए छह अपराधियों के अलावे कुछ अन्य लड़के भी बुलाये गये थे. गौरतलेब है कि सोमवार की सुबह आरा के शीशमहल चौक के समीप तनिष्क शोरूम में धावा बोल अपराधियों ने दस करोड़ के जेवर लूट लिये थे हालांकि भागने के दौरान बबुरा छोटी पुल के पास मुठभेड़ के बाद पुलिस द्वारा दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी थी। उनके पास से लूटे गए दो झोला जेवर भी बरामद कर लिया गया. हालांकि एक झोला जेवर अभी भी अपराधियों के पास है।
पुलिस मुठभेड़ जख्मी अपराधी छोटू मिश्रा की मौत । तीन दिन पूर्व पुलिस मुठभेड़ में गोली से जख्मी कुख्यात छोटू मिश्रा की बुधवार की सुबह मौत हो गयी. छोटू मिश्रा की मौत की सूचना मिलने पर परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे और हंगामा किया. परिजन अस्पताल व पुलिस प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. जानकारी के अनुसार, मृतक मूल रूप से रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के मधुकरपुर गांव निवासी रिटायर आर्मीमैन जय प्रकाश मिश्रा का 24 वर्षीय पुत्र छोटू मिश्रा है. वर्तमान में वह टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर-शिवपुर मुहल्ले में रहता था. एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि छोटू मिश्रा के साथ पुलिस का मुठभेड़ हुआ था. पुलिस ने सेल्फ डिफेंस में गोली चलायी थीं, जिसमें छोटू मिश्रा व उसके साथी को गोली लगी थी, उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. कुछ कॉम्प्लिकेशन को लेकर उसकी मौत हो गयी. उसका आपराधिक इतिहास रहा है. प्रावधान के अनुसार जुडिशियल मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. बता दें रविवार की शाम जगदीशपुर थाना क्षेत्र में प्रोपर्टी डीलर को गोली मारकर भागने के दौरान पुलिस मुठभेड़ में छोटू मिश्रा व उसका साथी घायल हो गये थे. जख्मी प्रोपटी डीलर जगदीशपुर थाने के कौरा गांव वार्ड नंबर-10 निवासी पप्पू सिंह हैं. गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ था.