
मारपीट व जमीन हड़पने के मामले में पैरवी करने एसपी कार्यालय पहुंचे निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के दारोगा (एसआइ) को पुलिस की विशेष टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दारोगा रामबहादुर प्रसाद मूल रूप से पूर्वी चंपारण के पीपरा थाने के बैरिया निवासी हैं। उनके खिलाफ इसी थाना क्षेत्र के गौरे गांव निवासी नवीन कुमार सिंह ने पीपरा थाने में आवेदन दिया था। साथ ही कोर्ट में भी परिवाद दायर किया था। नवीन ने अपने आवेदन में रंगदारी में जमीन लेने व गोली चलाने का आरोप लगाया था।
कोर्ट ने गवाहों का बयान दर्ज करने के बाद रामबहादुर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। इसके बाद भी दारोगा की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। इस बीच पांच फरवरी को पीड़ित ने पुलिस महानिदेशक, पूर्वी चंपारण व निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए कहा कि कोर्ट से वारंट निर्गत होने के बाद भी दारोगा की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है।
इतना ही नहीं दारोगा शनिवार व रविवार को गांव में आकर अपनी चिमनी (ईंट भट्ठा) पर बैठते हैं। बावजूद इसके दारोगा न तो कोर्ट में हाजिर हुए और न ही जमानत ली। इस बीच सोमवार को दारोगा एसपी दफ्तर पहुंचे व गिरफ्तार कर लिए गए। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि रामबहादुर प्रसाद निगरानी विभाग पटना में पदस्थापित हैं। वो मेरे कार्यालय में पैरवी करने आए थे। जैसे वो यहां आए, उन्हें कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट के आलोक में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी गई है।