September 17, 2025
yuvraj-Modi-517_insta

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर भारतीय खेल जगत ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप महान दूरदर्शिता के साथ राष्ट्र का नेतृत्व करते रहें। आने वाला वर्ष आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य और सफलता लेकर आए, ऐसी कामना करता हूं।” सुरेश रैना ने ‘एक्स’ पर लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में, भारत ने विकास, वैश्विक पहचान और राष्ट्रीय एकता की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है। आपकी दूरदर्शिता हमारे राष्ट्र को निरंतर प्रगति और समृद्धि की ओर ले जाती रहे, यही कामना है।” पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने ‘एक्स’ पर लिखा, “पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। राष्ट्र के प्रति आपकी अथक ऊर्जा और प्रतिबद्धता लाखों लोगों को प्रेरित करती है, जिनमें मैं भी शामिल हूं।” शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने भी पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ जुड़े यादगार किस्सों को सोशल मीडिया पर साझा किया है। विश्वनाथन आनंद ने ‘एक्स’ पर लिखा, “मेरे लिए पीएम मोदी सिर्फ भारत के नेता ही नहीं, बल्कि दिल और दिमाग दोनों से प्रेरणा देने वाले व्यक्ति हैं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ अच्छे, बल्कि खराब दौर में भारतीय क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाया है। जब साल 2023 में भारतीय टीम विश्व कप का फाइनल मुकाबला गंवा बैठी थी, तो पीएम मोदी खिलाड़ियों से मुलाकात करने के लिए उनके ड्रेसिंग रूम पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने मायूस खिलाड़ियों को हिम्मत दी थी। वहीं, जब टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद स्वदेश लौटी, तो पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *