
सरैया थाने में पदस्थापित 2019 बैच के दारोगा रौशन कुमार सिंह को निगरानी की टीम ने 75 हजार रुपये घूस लेते मंगलवार को दबोच लिया। उसकी गिरफ्तारी मड़वन चौक के समीप से की गयी है। वह इंटर परीक्षा की ड्यूटी में मड़वन हाइस्कूल में आया था. सरैया के बसंतपुर निवासी अवधेश प्रसाद सिन्हा से केस में मदद करने के नाम पर 75 हजार रुपये लेकर बुलाया था। जैसे ही दारोगा रौशन कुमार सिंह ने रुपये का बंडल अपने हाथ में लिया कि निगरानी की टीम ने उसको रंगे हाथ पकड़ लिया। दारोगा को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम उसको लेकर सर्किट हाउस लेकर पहुंची। पूछताछ के बाद उसे साथ लेकर पटना रवाना हो गयी। गिरफ्तार दारोगा रौशन कुमार सिंह सारण जिले के अवतार नगर थाने के मदनपुर गांव के हैं। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 2022 के जनवरी माह में मुजफ्फरपुर जिले में योगदान दिया था।