
आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र में एक प्राइवेट ट्यूटर के प्रेम के जाल में फंसने के बाद आपत्तिजनक वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने की धमकी से परेशान एक छात्रा ने घर की छत से छलांग लगा दी। रविवार को इलाज के दौरान पटना में उसकी मौत हो गयी। एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि छात्रा की मौत को लेकर उनके परिजन ने आवदेन दिया है। आरोपी शिक्षक सहित अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहबीए पार्ट वन की छात्रा थी तथा ट्यूशन पढ़ने के लिए रामपुर मनसा मंदिर के समीप रहने वाले रवि कुमार के यहां जाती थी। मृत छात्रा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बीते छह माह से आरोपी शिक्षक छात्रा का मानसिक व शारीरिक शोषण कर रहा था। इससे वह डिप्रेशन में चली गयी और अपने घर की छत से 13 सितंबर को छलांग लगा दी।