July 22, 2025
train 1

नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर चनपटिया स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस पर रविवार देर शाम 7:25 बजे पथराव हुआ। ट्रेन संख्या 26501 के कोच सी-5 के बाएं तरफ के अगले दरवाजे और कोच सी-4 के सीट नंबर 30, 31, 32 के सामने का शीशा टूट गया। ट्रेन में सफर कर रहे यात्री बाल-बाल बचे। घटना की जानकारी ट्रेन के मार्गरक्षण दल के पार्टी इंचार्ज हेमराज कुमार ने नरकटियागंज आरपीएफ पोस्ट कमांडर को दी। आरपीएफ ने चनपटिया पुलिस को।

पुलिस पदाधिकारी निरंजन कुमार के सर्च के दौरान स्टेशन गेट संख्या 9-सी के दक्षिण ओर ओएचई पोल संख्या 225/31 के पास चार युवक रेलवे ट्रैक से पकड़े गए। पूछताछ में युवकों ने कबूल किया कि वे ट्रैक से पोल पर पत्थर से निशाना लगा रहे थे। उसी समय उनका फेंका पत्थर ट्रेन के शीशे से टकरा गया। उन्हें लगा रात में कोई नहीं आएगा, इसलिए ट्रैक पर बैठकर मोबाइल चला रहे थे। गिरफ्तार युवकों में चनपटिया वार्ड 11 बनकट राइस मिल निवासी रितिक कुमार, हरीश कुमार, गोलू कुमार उर्फ अमित कुमार और भोज पटेल शामिल है।

तलाशी में रितिक और हरीश के पास मोबाइल और गोलू के पास पुराना स्मार्ट मोबाइल मिला। नरकटियागंज में ट्रेन मैनेजर की तहरीर पर एफआईआर यहां बता दें कि 20 जून को पाटलिपुत्र से गोरखपुर के बीच वंदे भारत शुरू हुआ था। एक माह में जिले में तीन बार ट्रेन पर पथराव हो चुका है। जबकि गोरखपुर से पाटलिपुत्र के बीच सात बार वंदे भारत पर पथराव की घटनाएं हो चुकी हैं। जो अपने आप में चौकाने वाली है। उधर, ट्रेन मैनेजर रविंद्र कुमार की लिखित तहरीर पर नरकटियागंज में एफआईआर दर्ज की गई। जांच का जिम्मा बेतिया आरपीएफ के अधिकारी शशिभूषण सिंह को सौंपा गया है। चारों आरोपियों को रेल न्यायालय बेतिया भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *