वैशाली जिले में खाकी पर सवाल खड़े हो गए हैं। लालगंज में चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करने गई पुलिस टीम पर ही सोना-चांदी और लाखों रुपये गायब करने का आरोप लगा है। छापेमारी के दौरान वीडियोग्राफी नहीं करवाने और जब्त सामानों से कुछ बहुमूल्य सामान गायब करने के आरोप में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार और एसआई सुमन जी झा को निलंबित कर दिया गया है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद डीआईजी मुजफ्फरपुर के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है। एसपी ललित मोहन शर्मा ने रविवार को बताया कि लालगंज पुलिस को 30 दिसंबर 2025 को सूचना मिली थी कि बिलनपुर गांव में रामप्रीत सहनी के घर चोरी के सामान का कुछ लोग बंटवारा कर रहे हैं। इसके बाद थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की थी।
