
भद्रघाट पर तैनात एसएसबी, सीमांत मुख्यालय पटना के राहत एवं बचाव दल ने रविवार को एक युवक को डूबने से बचाया। जहानाबाद के पारस बिगहा का 26 वर्षीय अक्षय कुमार मोटरसाइकिल से पटना गांधी सेतु से गुजर रहा. अचानक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे वह सीधे गंगा नदी में गिर गया। इसकी सूचना मिलते ही भद्रघाट पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की राहत एवं बचाव टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसएसबी जवानों ने गंगा नदी में छलांग लगा कर अक्षय कुमार को सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू के तुरंत बाद सशस्त्र सीमा बल की बचाव टीम ने अक्षय कुमार का प्राथमिक इलाज किया और बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए एनएमसीएच, पटना में भर्ती कराया गया। वर्तमान में अक्षय कुमार की स्थिति स्थिर है।