
बाढ़ में डाउन नई दिल्ली हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस के चक्के से चिंगारी के साथ धुआं निकलने के बाद अफरातफरी मच गई। घटना अथमलगोला और बाढ़ के बीच डाउन लाइन पर अकबरपुर गेट संख्या 55 के पास हुई है। बाद में आग पर काबू पाया गया। करीब 45 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। इससे एक बड़ा खतरा टल गया। रेलवे विभाग मामले की जांच कर रहा है।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 12274 दुरंतो एक्सप्रेस जैसे ही अथमलगोला स्टेशन से निकली रेलकर्मियों ने बोगी संख्या 6 के चक्के से धुंआ निकलता हुआ देखा। इसके बाद तुरंत इसकी सूचना अकबरपुर फाटक के गेटमैन को दी गई। गेटमैन ने लाल सिग्नल दिखाकर ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद रेलकर्मियों ने जांच पड़ताल करते हुए चक्के में लगी आग को बुझाया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।