October 14, 2025
PATNA

विधानसभा चुनाव के सिलसिले में चौक चौराहों से लेकर मुख्य मार्ग पर चलाए जा रहे सघन वाहन जांच अभियान में शास्त्रीनगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। शनिवार की देर रात पटेल नगर स्थित ऊर्जा सभागार चौक के पास से बाइक सवार आर्म्स तस्कर गिरोह के सप्लायर को 139 गोली और 1.50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित की पहचान आलमगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी सुजीत कुमार के रूप में हुई है।

उसके खिलाफ पहले से वर्ष 2008 में रांची के बूटी मोड़ थाना, वर्ष 2003 में गांधी मैदान और वर्ष 2000 में पत्रकारनगर थाने में लूट, हत्या और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं।सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि शास्त्रीनगर पुलिस और सीआइएसएफ के जवान वाहन जांच कर रहे थे। इसी बीच बाइक सवार सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि वह आर्म्स तस्कर गिरोह में मीडियेटर और होलसेलर की भूमिका में था। वह मीठापुर सेगोली लेकर जा रहा था।

मीठापुर में उसे गोली किसने दी थी और वह गोली कहां लेकर जा रहा था? पूरी चेन को खंगाला जा रहा है।उसके खिलाफ लूट, हत्या आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। उसके पास से बरामद बाइक का भी सत्यापन किया जा रहा है। जब्त मोबाइल से मिले नंबर का डिटेल निकाला जा रहा है। पूछताछ में कुछ लोगों केनाम सामने आए हैं, उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। वाहन जांच में इसके पूर्व पीरबहोर थाना क्षेत्र से दो वाहन से दस लाख रुपये बरामद किए गए थे. वर्ष 2008 में रांची के बूटी मोड़ थाना, 2003 में गांधी मैदान और वर्ष 2000 में पत्रकारनगर थाने में लूट, हत्या व अन्य मामला दर्ज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *