
रेल पुलिस ने शनिवार की रात पटना जंक्शन पर छापेमारी कर अंतरजिला के छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से रेल पुलिस ने सात मोबाइल बरामद की है। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि पटना जंक्शन पर चोरी, छिनतई, शराब और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
गश्ती पार्टी शनिवार की रात पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिमी छोर पर स्थित क्रू लॉबी के पास पांच-छह व्यक्ति बैठे हुए थे। पुलिस बल को देखते ही सभी भागने लगे। टीम ने छापेमारी कर छह व्यक्तियों को दबोच लिया। जिसमें वैशाली जिले के राघोपुर थाना के फतेहपुर गांव निवासी कुंदन कुमार, चंदन कुमार सिंह, मधुबनी जिले के बेनी पट्टी गांव निवासी सुमित कुमार महतो, कोतवाली थाना इलाके के कमला नेहरू नगर निवासी गोलू कुमार, मसौढ़ी थाना इलाके के ईसाचक निवासी सोनू कुमार और शशिकांत चौधरी भभुआ जिले के कुदरा गलौरी गांव का रहने वाला है।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि सभी मोबाइल चोरी के हैं। इन आरोपितों का आपराधिक इतिह्मस है। ये पहले भी पटना रेल थाना, पटना साहिब और रेल थाना बरौनी जंक्शन से चोरी करने के आरोप में जेल जा चुके हैं।