October 14, 2025
police

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) कल्याणपुर थाने की पुलिस ने बड़हरवा महानंद गांव में छापेमारी कर साइबर ठगी का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क चला रहे छह शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। इनका गिरोह भूटान, नेपाल और बांग्लादेश से भी जुड़ा है। गिरफ्तार आरोपितों में पश्चिम बंगाल के अलीपुर द्वार के जयगांव निवासी उज्ज्वल चौधरी और उत्तर प्रदेश के बस्ती के अनिष जायसवाल भी शामिल हैं।

इसके अलावा बड़हरवा महानंद निवासी सुजल जायसवाल, सुमित जायसवाल, अमन जायसवाल और चिरैया के भागवतपुर निवासी विवेक चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आरोपितों के पास से एक लैपटाप, नौ स्मार्टफोन, 15 आधार कार्ड, नौ क्रेडिट कार्ड, एक डेबिट कार्ड, दो ड्राइविंग लाइसेंस, तीन मतदाता पहचान पत्र, दिल्ली मेट्रो का टिकट और स्कूल कार्ड जब्त किए गए।

आरोपितों ने ठगी के लिए न्यू गोवा बंपर नाम का गेमिंग ऐप बनाया है। इस पर गेम खेलने के लिए एक व्यक्ति से 15 हजार लेते थे। फिर भूटान का नंबर देकर आनलाइन लाटरी खेलने की अनुमति दी जाती थी। भूटान में बैठे गिरोह के सदस्य इसमें उनकी मदद करते थे। बड़हरवा महानंद निवासी जयशंकर जायसवाल के दोनों पुत्र सुजल और सुमित ने घर में ही ठगी का पूरा सेटअप तैयार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *