
आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बुधवार को सीवान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) अनुभूति श्रीवास्तव के ठिकानों पर छापेमारी की। अलग-अलग टीमों ने पटना के रूपसपुर स्थित उनके फ्लैट, लखनऊ (यूपी) के गोमती नगर स्थित पैतृक निवास और सीवान नगर कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय समेत अन्य जगहों को खंगाला।
ईओयू सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान बड़ी मात्रा में नगद, प्रॉपर्टी की खरीद, निवेश संबंधित दस्तावेज और ज्वेलरी आदि बरामद हुई है। कई ऐसे बैंक खाते भी मिले हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने सरकार को सौंपे संपत्ति के ब्योरे में नहीं दी थी। अधिकारियों ने बताया कि पत्नी के नाम पर शेल कंपनियों में निवेश के भी प्रमाण ‘मिले हैं। ईओयू अधिकारियों के मुताबिक उनके एक फ्लैट का ताला देर से खुलने के चलते फिलहाल जांच पूरी नहीं हो सकी।
78.91 फीसदी आय से अधिक की संपत्ति अर्जित करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई है। कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के खिलाफ ईओयू से पहले स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) भी आय से अधिक संपत्ति मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर चुकी है।