
निगरानी की टीम ने गुरुवार को शिकारपुर थाने की एसआइ प्रीति कुमारी को 12 हजार रुपये घूस लेते ने गिरफ्तार कर लिया. एसआइ के साथ बिचौलिया बन कर | रुपये मांगने वाले प्रकाशनगर के अर्जुन सोनी को भी विजिलेंस ने दबोच लिया. प्रीति कुमारी मारपीट के मामले में आरोपित परवेज कौशर का नाम हटाने और केस में मदद के एवंज में 15 हजार रुपये की मांग कर रही थी. निगरानी विभाग के डीएसपी अरूणोदय पांडेय ने बताया कि मल्दहिया पोखरिया निवासी फिरोज कौशर ने
निगरानी में शिकायत की थी की उनके भाई परवेज कौशर के विरुद्ध शिकारपुर थाने में कांड दर्ज किया गया है. केस की अनुसंधानक प्रीति कुमारी हैं. फिरोज बीते 12 अगस्त को एसआइ से मिला, बताया कि उनके भाई के पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रीति ने कहा कि केस में वह मदद करेगी. इसके लिए 15 हजार की मांग की.