
एकतरफा प्यार में एक युवक ने पहले युवती को गोली मारी, फिर खुद को भी उड़ा लिया। युवती घायल है जबकि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना सोमवार दोपहर तीन बजे सासाराम नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर के समीप एक बैंक्वेट हॉल की है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके से कट्टा, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है। युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शहर के एक बैंक्वेट हॉल में युवक-युवती पहुंचे थे। दोनों में विवाद होने पर युवक ने युवती के सिर और छाती में गोली मार दी। शोर सुन भीड़ जमा हो गई। इसी बीच युवक ने बैंक्वेट हॉल के बाहर आकर भी गोलियां चलायी
लेकिन, भीड़ ने युवती को बचा लिया। इसके बाद युवक पुनः बैक्वेट हॉल के कमरे में गया और खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जख्मी हालत में दलेलगंज निवासी युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। युवक सासाराम नगर थाना क्षेत्र का था। मृतक के पिता का विश्रामपुर था। बाजार में खाने-पीने का होटल है। लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी ठीक हो गयी है। लड़का मेरी बेटी पर शादी करने का दबाव बना रहा शादी करने से इंकार किया तो उसने बेटी के सीने में गोली मार दी।
मेरी छह माह अलगाव के बाद सोमवार को मिले प्रेमी-प्रेमिका तो खौफनाक अंजाम हुआ। प्रेमी-प्रेमिका दोनों ही सासाधरण परिवार के आते हैं। प्रेमी जैकी कुमार के पिता गांव के बाजार में छोटा सा खाने-पीने का होटल चलते है। जबकि मां नाच-गाने की काम करती है। जैकी एकलौता पुत्र था। अब पिछले कई माह से प्रेमी के माता-पिता गांव के होटल चलाकर दो वक्त की रोटी जुगाड़ करते थे। जबकि लड़की का भाई मजदूरी करता है।