
कोतवाली थाने के इनकम टैक्स चौराहे पर गुरुवार की दोपहर फायर बिग्रेड की क्यूआरटी की टाटा सूमो में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग लगते ही चौराहे पर अफरा-तफरी मच गयी. चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत चारों ओर से वाहनों के आवागमन को रोक दिया। वहीं वहां से गुजर रहे लोग भी सड़क किनारे गाड़ी लगाकर उतर गये।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना व अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंच गयी. इस दौरान दमकल की गाड़ी भी जाम में फंस गयी। हालांकि, रॉन्ग साइड से दमकल को लाया गया और आग पर काबू पाया गया. तेज धूप और ट्रैफिक के बीच धू-धू कर जलती गाड़ी को देख सड़क पर लोगों की भीड़ जुट गयी।
गनीमत रही कि समय रहते ड्राइवर ने सूझबूझ दिखायी और गाड़ी में लदे जरूरी सामान को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से टल गया। घटना के बाद कुछ ही देर में इनकम टैक्स गोलंबर पर भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लोग गाड़ी से उतर कर मंजर देखने लगे।