
कलेक्ट्रेट घाट पर बुधवार की सुबह नौ बजे दर्दनाक हादसा हुआ। दो अलग-अलग समूह बनाकर स्नान करने गए पांच युवक और दो किशोर गंगा में डूब गए। इनमें एक किशोर समेत चार के शव बरामद कर लिए गए, जबकि एक किशोर लापता है। हालांकि नाविक ने दो युवकों को बचा लिया।
बताया जाता है कि युवकों का ग्रुप मोबाइल से वीडियो बनाने के चक्कर में गंगा के गहरे पानी में चला गया। इस हादसे के बाद गंगा घाट पर अफरातफरी मच गई। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते थे छात्रः दरअसल, बुधवार सुबह से ही गंगा घाट पर स्नान करने चार किशोरों ने किसी तरह बचाई जान बाकरगंज निवासी रामकिशोर का पुत्र गोविंद कुमार (14 वर्ष), कदमकुआं के पार्क रोड निवासी मो. मोइन का पुत्र रेहान (13 वर्ष), नीतिन कुमार, सावर समेत छह किशोर गंगा स्नान करने पहुंचे। नहाने के दौरान सभी गहरे पानी में चले गए। इस दौरान गोबिंद और रेहान गंगा में डूब गए, जबकि चार अन्य दोस्तों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। बाद में एसडीआरएफ की टीम ने गोविंद का शव बरामद कर लिया, जबकि रेहान की तलाश जारी है।
वालों की भीड़ जुटी थी। इसी बीच पीरबहोर थाने के यादव लेन स्थित कृष्णा भवन लॉज में रहने वाले मुंगेर के सचिन कुमार और उसका भाई विशाल कुमार, अभिषेक कुमार, वैशाली निवासी रजनीश कुमार, भोजपुर निवासी आशीष कुमार और पटना निवासी गोलू एक साथ गंगा स्नान करने गए थे। अन्य युवक अपने साथियों का वीडियो बना रहे थे। विशाल, रजनीश, अभिषेक, सचिन, आशीष गहरे पानी में चले गए। एक दूसरे को बचाने में सभी डूबने लगे। शोर मचाने पर वहां मौजूद एक नाविक ने लग्गी फेंका तो सचिन और आशीष ने पकड़ लिया और दोनों की जान बच गई। वहीं, विशाल, रजनीश और अभिषेक गहरे पानी में डूब गए।