मंगलवार को 54वीं नेशनल जूनियर ओपन (अंडर-19) चेस चैम्पियनशिप शुरू हुआ. नौ दिवसीय इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से 339 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें 214 खिलाड़ी ओपन कैटेगरी व 125 खिलाड़ी गल्र्स कैटेगरी में शामिल हैं. 10 लाख की कुल इनामी राशि वाली इस चैम्पियनशिप ने पहले ही दिन से शतरंज प्रेमियों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। नेशनल हाइवे स्थित वेव इंटरनेशनल में सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज संघ की ओर से आयोजित चैम्पियनिशन का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज डी बी सुन्दर रामम ने कॉमनवेल्थ गेम्स स्वर्ण पदक विजेता अधिराज मित्रा का विशेष उल्लेख करते हुए उनके संघर्ष व उपलब्धियों को युवा खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज संघ के सदस्य आर एन प्रसाद ने चैम्पियनशिप के बारे में जानकारी दी।
टूर्नामेंट के चीफ आर्बिटर, गुजरात से अम्बरीश जोशी ने प्रतियोगिता से संबंधित सभी तकनीकी जानकारियां खिलाडिय़ों व अतिथियों को प्रदान की. चैम्पियनशिप में देश के अलग-अलग राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों से आए कई इंटरनेशनल मास्टर, फिडे मास्टर व अन्य टाइटलधारी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी की गई हैं व खिलाडय़िों की सुविधाओं के साथ-साथ निष्पक्ष और पारदर्शी खेल व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन टूर्नामेंट डायरेक्टर अजय कुमार ने किया. इस मौके पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज डी बी सुन्दर रामम, चीफ स्पोट्र्स मुकुल विनायक चौधरी, सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार, झारखंड शतरंज संघ के सचिव मनीष कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष ऋचा संचिता, रांची शतरंज संघ के सचिव नवजोत अलंग, अनिल सिंघानिया, इंटरनेशनल मास्टर नीरज मिश्रा, उपाध्यक्ष एन।
के. सिंह, शैलेन्द्र कुमार, विनोद सिंह, राज कुमार सिंह, संरक्षक सूरज भदानी, सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यय मानव केडिया, कोषाघ्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया, एन. के. तिवारी आदि मौजूद थे। ब्यॉयज कैटेगरी के टॉप खिलाड़ीचैम्पियनशिप में ब्यॉयज कैटेगरी में इंटरनेशनल मास्टर्स एथन वाज़, मोहम्मद इमरान, मयंक चक्रवर्ती, विग्नेश अद्वैथ वेमुला, शाहिल डे एवं दैविक वधावन, फाइड मास्टर्स बोरगोंका अक्षय, शरणाथ विरेश, अर्नव महेश्वरी, विवियन विशाल शाह, तथा एरीना इंटरनेशनल मास्टर थियोफेन लेनिन जैसे कई शीर्ष खिलाड़ी भाग ले रहे। गल्र्स कैटेगरी की टॉपर खिलाडिय़ों में भाग ले रहीगल्र्स कैटेगरी में वूमन फाइड मास्टर्स शेराली पटनायक, शुभि गुप्ता, स्वरा लक्ष्मी एस. नायर, साची जैन, प्रतीति बोरडोलोई सहित एरीना वूमन मास्टर श्रेणी की कई अन्य रेटेड खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही।
