October 14, 2025
sachib

न्यू सचिवालय विकास भवन के पंचायती राज विभाग में कार्यरत कर्मी (लोअर डिवीज़न क्लर्क) 37 वर्षीय राम कमल रजक की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गयी। इसके बाद विभाग में कार्यरत सहयोगी कर्मियों ने विकास भवन में हंगामा व प्रदर्शन किया। साथ ही धरना पर बैठ गये। कर्मियों का आरोप है कि विभाग के अधिकारियों की मानसिक प्रताड़ना के कारण राजकमल का ब्रेन हैमरेज हुआ. वह काफी परेशान रहता था।

छुट्टी के दिन भी काम पर बुला लिया जाता था। कर्मियों ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी व 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने की मांग सरकार से की है। साथ ही कर्मियों ने निष्पक्ष जांच करा कर संबंधित अधिकारी के खिलाफ में कार्रवाई करने का आग्रह किया है। इस दौरान कर्मियों ने जनवरी और फरवरी माह में किये गये शो-कॉज की कॉपी भी दिखायी।जानकारी मिलने के बाद पटना सदर एसडीएम गौरव कुमार व सचिवालय थाना पुलिस भी पहुंची। एसडीएम व पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, जहां कर्मियों व एसडीएम के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई।

बताया जाता है कि राजकमल की शादी पिछले साल 17 फरवरी को हुई थी और दो माह की एक बेटी भी है. उन्होंने 2022 में नौकरी ज्वाइन की थी। रामकमल गर्दनीबाग के शांतिपथ में रहते थे, जबकि मूल रूप से अरवल के पुरैनियां के रहने वाले थे। वह दो भाइयों में सबसे बड़े थे। छोटा भाई राहुल फिलहाल पढ़ाई कर रहा है. उनके पिता बदरी रजक भी सचिवालय पहुंचे और उनकी आंखें डबडबा गयी। बदरी रजक ने बताया कि राजकमल की मा का देहांत पिछले साल जून में हो गया था। लेकिन, तीन दिनों की ही छुट्टी मिली थी। दो माह पहले जब उसे बेटी हुई, तब भी छुट्टी नहीं दी गयी। मुख्य सचिव से मिल कर शिकायत की गयी है व अनुकंपा पर नौकरी व मदद का आग्रह किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *