
बिहार से बच्चों को लेकर आ रही कुशीनगर के फाजिलनगर में संचालित निजी स्कूल की बस मंगलवार सुबह नहर में गिरने से बाल-बाल बची। गोपालगंज की सीमा में ही स्टीयरिंग रॉड टूटने से बस रेलिंग तोड़कर पुल पर लटक गई। बस में बैठे छह बच्चों में चीख-पुकार मच गई। चालक की सूझबूझ और राहगीरों की मदद से बच्चों को सुरक्षित बस से निकाल लिया गया। फाजिलनगर कस्बे में संचालित द हर्मिटेज एकेडमी नामक विद्यालय की बस रोज की भांति मंगलवार सुबह बच्चों को लाने उनके घर जा रही थी। नोनिया पुल पर स्टीयरिंग रॉड टूटने से बस अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़ कर पुल पर लटक गई।