August 26, 2025
ENGINEER

बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले 34 वर्षीय एआई इंजीनियर अतुल सुबाष ने कर्नाटक के बेंगलुरु में खुशकुशी कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने 1.21 घंटे का एक वीडियो जारी किया। इसमें अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इंजीनियर ने ससुराल पक्ष के लोगों पर कार्रवाई की मांग करते हुए इंसाफ मांगा है। वीडियो में कहा कि इंसाफ न मिले तो अस्थियां कोर्ट के सामने गटर में बहा दी जाएं। जौनपुर के रुहट्टा निवासी एक युवती की शादी 2019 में समस्तीपुर के पूसा थाना क्षेत्र के वेनी निवासी अतुल सुबाष मोदी के साथ हुई थी। अतुल बेंगलुरु में एआई इंजीनियर थे। सोमवार की रात सुभाष ने बेंगलुरु के मराठाहल्ली इलाके में खुदकुशी कर ली। मौत को गले लगाने से पहले उन्होंने 24 पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा है। अतुल ने जौनपुर के एक कोर्ट के फैसले का भी जिक्र करते हुए असंतोष जताया है। कहा कि पत्नी ने दहेज उत्पीड़न, मारपीट, अप्राकृतिक दुष्कर्म सहित कुल नौ फर्जी. मुकदमे दर्ज कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *