August 5, 2025
152373413

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म ‘परम सुंदरी’ का रोमांटिक गाना ‘परदेसिया’ रिलीज हो गया है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर चर्चा में हैं। दिनेश विजान निर्मित इस फिल्म का गाना ‘परदेसिया’ रिलीज कर दिया गया है। यह एक रोमांटिक गाना है,जिसमें सिद्धार्थ और जाह्ववी की शानदार बॉन्डिंग नजर आ रही है। इस गाने को सोनू निगम और कृष्णकली साहा ने गाया है। सचिन-जिगर की जोड़ी ने इस गाने का संगीत तैयार किया है जबकि लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। मेकर्स ने इस गाने को शेयर करते हुए लिखा “वो गाना जिसका आपको इंतजार था।”
गाना रिलीज करने के साथ ही फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की जानकारी दे दी है। कैप्शन में बताया गया है कि “नॉर्थ को साउथ से मिलने वाली सबसे बड़ी और शानदार लव स्टोरी 29 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज होगी। तुषार जलोटा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को महसूस करें और जीने की कोशिश करें।”
सचिन-जिगर ने कहा,, ‘परदेसिया’ एक ऐसा जादुई गाना है जिसमें सब कुछ परफेक्ट बैठ गया। इमोशन, आवाज़, लिरिक्स और टाइमिंग। हमें कुछ ऐसा बनाना था जो नया भी लगे और सदियों पुराना भी। और जब सोनू निगम ने इसे गाया वो भी उनके जन्मदिन पर तो लगा जैसे सितारे भी हमारी टीम में हैं। उनकी आवाज़ में जो दर्द है वो कोई बना नहीं सकता। कृष्णकली की आवाज़ ने उसमें रहस्य और जादू जोड़ दिया। और अमिताभ भट्टाचार्य? वो शब्द नहीं लिखते, वो एहसास उकेरते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *