October 14, 2025
news 2

नालंदा जिले के हरनौत में रविवार की शाम लगभग पांच बजे निर्माणाधीन रेलवे ऊपरी पुल (आरओबी) का गार्डर गिरने से मलबे के नीचे दबकर छह कामगार जख्मी हो गए। ये कामगार गार्डर की ढलाई का कार्य कर रहे थे। यह हादसा शटरिंग टूटने के कारण हुआ। पुलिस और स्थानीय निवासियों के सहयोग से जख्मी कामगारों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा गया।
आरओबी का निर्माण हरनौत गोनावां रोड पर बख्तियारपुर-हरनौत-राजगीर रेललाइन के ऊपर हरनौत स्टेशन के निकट किया जा रहा है। हादसा आरपीएस कालेज के पास हुआ। हरनौत थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि गार्डर की ढलाई के दौरान शटरिंग का पाइप जमीन में धंस गया। इससे पूरा शटरिंग गिर गया। घायलों में समस्तीपुर निवासी 40 वर्षीय मो. आजाद व मो. नाजिर, दरभंगा निवासी 26 वर्षीय मो. इस्लाफीन, 28 वर्षीय मो. खुर्शीद व 25 वर्षीय मो. नौशाद और पटना निवासी 45 वर्षीय सुरेंद्र बिंद शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *