
बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में गुरुवार को आरोपित राजद विधायक रीतलाल यादव, उनके भाई पिंकू यादव, साला चिक्कू यादव और साथी श्रवण यादव ने दानापुर कोर्ट में समर्पण कर दिया। एसीजेएम पांच प्रियंका कुमारी के कोर्ट ने सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा दिया। विधायक सुबह सात बजे दानापुर कोर्ट पहुंचे थे। उनके पहुंचते ही समर्थक भी जुटने लगे। इस दौरान कोर्ट परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। रोतलाल ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने मेरे दुश्मनों के साथ मिलकर मेरी हत्या को साजिश रची है।