
सीवान, लकड़ीनबीगंज प्रखंड के राजस्व कर्मी गिरीश तिवारी को निगरानी टीम ने – सोमवार को मदारपुर के एक होटल से 35 हजार घ लेते पकड़ लिया। सिसवन के नोनियापट्टी निवासी आरोपित को टीम पटना ले गई। छापेमारी पटना निगरानी के डीएसपी राजेंद्र प्रसाद के – नेतृत्व में की गई। लकड़ीनबीगंज प्रखंड – के गोपलापुर टोला नवादा निवासी – अजीत कुमार सिंह पिता के नाम पर खरीदी गई जमीन पर मिट्टी भर रहे थे। पड़ोसी के विरोध पर सीओ से शिकायत की। सीओ ने राजस्व कर्मी गिरीश को जांचकर रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट देने के नाम पर 35 हजार रिश्वत की मांग की जा रही थी। इस पर परिवादी ने पटना निगरानी थाने में परिवाद दर्ज कराया।