
साइबर लुटेरों ने नवादा में एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर 14.33 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने उन्हें फोन कर किसी गड़बड़ी को लेकर केस में नाम आने की धमकी देते हुए चार दिनों तक पूछताछ के नाम पर डिजिटल अरेस्ट करके रखा। बदमाशों ने वाट्सएप काल कर स्वयं को ईडी का अधिकारी बताया। इस तरह से पूछताछ के नाम पर प्रोफेसर के बैंक खाते से जुड़ी जानकारी हासिल कर ली। पीड़ित को जब ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना साइबर थाना पुलिस को दी। इसके बाद नवादा साइबर थाने में डीएसपी ने मामला दर्ज कर लिया। पीड़ित इंजीनियरिंग कालेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर कामता प्रसाद सिंह हैं। वह 24 से 27 दिसंबर तक डिजिटल अरेस्ट रहे।