July 1, 2025
srijan 2

राज्य के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में सीबीआई ने एक मुख्य आरोपी सतीश कुमार झा को दिल्ली के पास गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार की सुबह सीबीआई दिल्ली की टीम ने उन्हें एक निजी मकान से दबोच लिया। वह 2022 से फरार चल रहे थे। बुधवार को उन्हें पटना लाकर सीबीआई के विशेष कोर्ट में प्रस्तुत करने की संभावना है। हालांकि, सीबीआई ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है।

सतीश कुमार झा की तलाश में सीबीआई की टीम कई बार अनेक स्थानों पर छापेमारी कर चुकी है। उन पर सरकारी खाते से लाखों रुपये सृजन के खाते में ट्रांसफर कराने में अहम भूमिका निभाने का आरोप है। इसके बदले उन्हें मोटी रकम बतौर घूस मिलती थी। सृजन एक सहकारिता समिति थी। इसकी जांच और ऑडिट रिपोर्ट समेत अन्य कई स्तर पर मदद करने में भी इनकी भूमिका बेहद अहम रही थी। सहरसा के चैनपुर निवासी सतीश कुमार झा (सेवानिवृत्त लेखा परीक्षक) घोटाले के खुलासे के समय सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में अनुमंडल अंकेक्षण पदाधिकारी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *