मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर में वार्षिक कैलेंडर सह पंचांग एवं परिषद का वार्षिक मुख्य पत्र स्मारिका का विमोचन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पूर्णिमा साहू उपस्थिति रही साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में मिथिला सांस्कृतिक परिषद के पूर्व अध्यक्ष जीवछ झा व लक्ष्मण झा उपस्थित थे ।साथ ही साथ साथ मिथिला सम्मान दिवस की पृष्ठभूमि पर डॉ अशोक अविचल द्वारा प्रस्तुति दी गई साथ ही साथ मिथिला पंचांग के दाताओं श्री मनीष ठाकुर,सोम नाथ मिश्र, किशोर कुमार मिश्र एवं प्रमोद कुमार दास जी को परिषद द्वारा सम्मानित किया गया।
कैलेंडर को तैयार करने मे अरुण कलाकार के कपिलदेव का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम की शुरुआत भगवती वंदना शंकर झा एवं स्वस्ति वाचन पण्डित विपिन झा के द्वारा किया गया। मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष मोहन ठाकुर ने स्वागत भाषण दिया। महासचिव धर्मेश कुमार झा कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार झा एवं समस्त कार्यकारणी सदस्यों का योगदान रहा।
समाज के लगभग 450 सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित थे जिन्हें वार्षिक पंचांग कैलेंडर का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिवचंद्र झा एवं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव धर्मेश झा लड्ड जी ने किया। मुख्य अतिथि विधायक पूर्णिमा ने संस्था को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। उपस्थित मैथिल जन ने संस्था के क्रियाकलापों की प्रशंसा किय।
