
पिपरपांती मोहल्ले में नकली नोटों का जखीरा रखे जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब तलाशी ली तो हवाला कारोबार का भंड़ाफोड़ हुआ। यहां नरेश मिश्रा के मकान में किरायेदार के रूप में रह रहे सुनील शर्मा के पास से एक करोड़ छह लाख रुपये जब्त किये गये। आरोपित व्यक्ति के पैन कार्ड को उल्लेखित करते हुए रुपये बैंक में जमा कराया जाएगा।
एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर कोतवाली, सिविल लाइन थाना और पुलिस इंटेलिजेंस की टीम ने संयुक्तरूप से कोतवाली थाना इलाके के पिपरपांती मोहल्ले में छापेमारी कर रुपये बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपित सुनील शर्मा राजस्थान के चुरू जिले के राजलदंग थाना क्षेत्र के बिना बेसर गांव का रहने वाला है।
पटना से आयकर की टीम पहुंची, पूछताछ शुरू गया पुलिस की इस बड़ी सफलता के बाद पटना से आयकर विभाग की तीन सदस्यीय टीम गया पहुंची। आयकर अधिकारियों ने आरोपित से प्रारंभिक पूछताछ की और फिर उसे अपने साथ पटना ले गई। जांच में यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और इसका उपयोग किसके लिए किया जाना था। पूछताछ के बाद हवाला कारोबार के पूरे नेटवर्क को खंगाला जायेगा।