
राजस्व कर्मचारी के किराये के आवास पर अवैध रूप से चल रहे निजी कार्यालय पर हाजीपुर सदर एसडीओ की छापेमारी में तीन लाख आठ हजार चार सौ रुपये नकद, जमीन से जुड़े दस्तावेज, कई मोबाइल और लैपटॉप जब्त किये गये हैं। राजस्व कर्मचारी लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के अलावा लालगंज प्रखंड की बसंता जहानाबाद और सररिया पंचायत के प्रभार में है। राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. वह लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा सिट्ठा में किराये के मकान में अपना कार्यालय चला रहा था। इसकी शिकायत प्रशासन को मिली थी. इसके बाद डीएम यशपाल मीणा के निर्देश पर सदर एसडीओं रामबाबू बैठा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. जांच में सामने आया कि अवधेश कुमार नगर परिषद कार्यालय के बजाय किराये के मकान में अवैध रूप से दाखिल-खारिज और अन्य भूमि कार्य कर रहे थे।