August 24, 2025
BIHAR

शुक्रवार को आइटीसी की ओर से नियुक्त कोलकाता से आयी चार सदस्यीय टीम ने नदी थाने के जेठुली स्थित एक सिगरेट के गोदाम में पुलिस की मौजूदगी में छापेमारी की. इस दौरान गोदाम से बड़ी मात्रा में ब्रांडेड सिगरेट से मिलता-जुलता लोगो, कलर, डिजाइन, रैपर आदि बरामद किये गये, जिन्हें सील कर गोदाम में ही छोड़ दिया गया है. टीम के अनुसार इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी जाएगी।

कोलकाता हाइकोर्ट के निर्देश पर कोलकाता से आयी आइटीसी की चार सदस्यीय टीम में सिद्धार्थ बनर्जी, अरिजीत बसु, चैतन्य कांड पाल और धनंजय सूद को सूचना मिली थी कि जेठुली स्थित एक गोदाम में नकली ब्रांडेड सिगरेट का भंडारण किया गया है. साथ ही उसका लोगो का इस्तेमाल कर नकली सिगरेट बनाया जा रहा है. इसके बाद टीम ने नदी थाने की पुलिस के सहयोग से जेठुली स्थित गोदाम में छापेमारी की. इस संदर्भ में जब विस्तृत जानकारी लेने की कोशिश की गयी तो टीम के सदस्यों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

वहीं गोदाम मैनेजर रोहित का कहना है कि मेरी ओर से टीम को छापेमारी में भरपूर सहयोग किया गया. मेरी अलग रजिस्टर्ड कंपनी है. मेरी और आइटीसी कंपनी में ट्रेड मार्क को ले मामला न्यायालय में लंबित है. मेरे गोदाम से कोई नकली सिगरेट बरामद नहीं हुआ है। टीम द्वारा गोदाम के सिर्फ डेड स्टॉक को सील किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *