October 25, 2025
patna 1

पुलिस ने गुरुवार की सुबह बेऊर जेल में छापेमारी की। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने करीब ढाई घंटे तक वाडों को खंगाला। इस दौरान वहां से पांच कीपैड मोबाइल फोन और एक ईयर बड बरामद हुए। मोबाइल जमीन में गाड़कर रखे गए थे। उसमें सिम और बैट्री नहीं थी। जेल अधीक्षक नीरज कुमार झा ने बताया कि बरामद चीजें उपयोग के लायक नहीं हैं। प्रतिबंधित सामान मिलने पर बेऊर थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

जेल से आपराधिक घटनाओं को संचालित किए जाने के साथ ही मोबाइल आदि को प्रयोग की सूचना पुलिस को मिल रही थी। इसको लेकर एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम गुरुवार की सुबह करीब 4:35 बजे बेऊर जेल पहुंची। टीम में सिटी एसपी, डीएसपी सहित बेऊर थाने के जवान और अधिकारी थे। जमीन के नीचे से पांच कीपैड मोबाइल छापेमारी के दौरान गंगा खंड के बाहर (सीम एवं बैट्री रहित) बरामद हुए। वहीं, गहन तलाशी के क्रम में विशेष पीछे से एक पुराना ईयर बड मिला। सुरक्षा कक्ष के खंड दस के वेंटिलेशन के छापेमारी सुबह 7:05 बजे तक चला।

बेऊर जेल में बंद अपराधियों द्वारा अक्सर फोन से रंगदारी मांगने अथवा जेल के अंदर से अपराधिक षड्यंत्र रचने ने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। कई मामले की पुष्टि पुलिस अधिकारी भी कर र चुके हैं। जेल अधीक्षक ने कहा कि प्रतिबंधित सामान मिलने के मामले में जेल प्रशासन दोषी अधिकारियों और कर्मियों पर कार्रवाई करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *