August 25, 2025
news 4

पटना वीमेंस कॉलेज के पास शाम पौने चार बजे के करीब छात्र संघ चुनाव के प्रचार के दौरान छात्रों के दो गुंट आपस में भिड़ गए। इसमें एक छात्र भारद्वाज का सिर फट गया। उसे गाड़ी में बैठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान एक गुट ने हवा में दो राउंड फायरिंग कर दी। गोली चलने के बाद भगदड़ मच गई। गोली चलते ही छात्राएं भागने लगीं।

वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की। हालांकि मारपीट और फायरिंग करने वाले आरोपित पहले ही भाग गए थे। वहां पर कुछ अन्य संगठनों के छात्र ही मौजूद थे, जिनसे पुलिस ने पूछताछ की। कोतवाली थानेदार राजन कुमार ने बताया कि दो गुटों के बीच आपस में मारपीट और फरायरिंग की सूचना मिली है। हालांकि खोखा बरामद नहीं हुआ है। अब तक गोली चलने के साक्ष्य नहीं मिले हैं। बकौल कोतवाली थानेदार इस बाबत अज्ञातों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करेगी। पुलिस टीम पटना में वीमेंस कॉलेज के सामने गोली चलने की खबर के बाद पुलिस अलर्ट मोड में है। ऐसे असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है जो छात्र संघ चुनाव में अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं।

जिन थाना इलाकों में पीयू के कॉलेज हैं वहां की पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं दूसरी ओर चुनाव के दौरान पीयू के सभी हॉस्टलों पर भी पुलिस की नजर है। किसी तरह की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद वहां कार्रवाई की जायेगी। मौका ए वारदात पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालेगी ताकि आरोपितों की पहचान की जा सके। एक ही संगठन के लिए प्रचार कर रहे थे दोनों गुटः यह बात सामने आई है कि छात्रों के दोनों गुट एक ही संगठन के लिए प्रचार कर रहे थे। आपस में किसी बात को लेकर दोनों गुट के कुछ, लड़कों के बीच झगड़ा हो गया। इधर, दिनभर सभी संगठनों और उम्मीदवार कॉलेज के कैंपस में बाहर प्रचार अभियान में जुटे रहे। इस कॉलेज में सबसे अधिक वोटरों की संख्या होने की वजह से सबसे ज्यादा भीड़ लग रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *