December 29, 2025
JAMSHEDHPUR

एमजीएम अस्पताल के नए  अधीक्षक डा. बलराम झा ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने कहा कि गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।  शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे एमजीएम अस्पताल के नए अधीक्षक डा. बलराम झा ने जिम्मेदारी संभाली. उन्हें वर्तमान अधीक्षक डा. ए के मंधान ने पद्भार सौंपा. इस दौरान उपाधीक्षक डा. नकुल चौधरी मौजूद थे।

उन्होंने नए अधीक्षक को बधाई दी. इस मौके पर डा. बलराम झा बातचीत करते हुए कहा कि एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था अच्छी चल रही है जिसे नियमित बनाए रखना है. अस्पताल की व्यवस्था को और बेहतर किया जाएगा. आए दिन जो भी मामले आते हैं कि अस्पताल में काम नहीं हुआ उसे सबसे पहले दूर करेंगे. उनका यही प्रयास रहेगा कि जो भी मरीज आएं उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले. इस मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए, क्योंकि गरीब लोग अस्पताल में बेहतर इलाज कराने आते हैं उन्हें उनकी अपेक्षा के अनुसार पूरा करने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस को लेकर पहले क्या व्यवस्था थी, अब क्या है. इस पर जब पूरी तरह से जानकारी लेंगे तभी कुछ कहा जा सकता. इस दौरान उपाधीक्षक डा. नकुल चौधरी, कर्मचारी राजीव बनर्जी, सुनील कुमार, लक्ष्मीपति दास समेत अन्य डॉक्टर व कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *