
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को कैमूर राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार उर्फ डॉ. अजोय कुमार देवीचंद साह को 60 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी भभुआ जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर मछनहट्टा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के कार्यालय कक्ष से की गयी।इस मामले में गयां जी शहर निवासी गौरव वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी। कैमूर राजकीय पॉलिटेक्निक में कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियंत्रण केअतिथि व्याख्यता गौरव ने आरोप लगाया था कि आरोपित प्राचार्य उनके बकाया वेतन भुगतान करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये जाने पर एफआईआर दर्ज कर डीएसपी विप्लव कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई शुरू हुई। गिरफ्तार अभियुक्त को निगरानी के विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा।