
टाउन थाना क्षेत्र के शीशमहल चौक स्थित तनिष्क शोरूम में गत दस मार्च को लगभग दस करोड़ रुपये के आभूषण लूट मामले में पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जेल से आरा लाए गए कुख्यात चंदन कुमार उर्फ प्रिंस तथा ओंकारनाथ सिंह उर्फ शेरू सिंह से पूछताछ करने के लिए शुक्रवार को कोर्ट ने पुलिस को अनुमति दे दी। कोर्ट ने दोनों को 48 घंटे की रिमांड पर दिया है। हालांकि, केस के आइओ सह धानाध्यक्ष देवराज राय ने कोर्ट में पांच दिनों के लिए रिमांड पर देने की अर्जी दी थी।
अब पुलिस दोनों से पूछताछ कर लूटे गए आभूषणों से भरे तीसरे बैग एवं साजिश में शामिल अन्य अपराधियों के बारे में पता लगाएगी। एसपी राज ने बताया कि दोनों को शनिवार की सुबह जेल से रिमांड पर ली जाएगी। शेरू की पत्नी ने कोर्ट में अर्जी देकर फंसाने का लगाया आरोप तनिष्क शोरूम से हुई थी दस करोड़ मूल्य के आभूषण की लूट अब तक 15 गिरफ्तार, एक हुआ ढेर, चार-पांच की तलाश इस केस में अभी तक चार लुटेरों, अररिया के सूरज मंडल, वैशाली के सुमित उर्फ प्रिंस, अमित कुमार तथा अभिमन्यू उर्फ खेदू उर्फ पगला के अलावा लाइनर विशाल सिंह, रिसीवर कुणाल, विशाल गुप्ता एवं लुटेरों को आश्रय देने गुरुवार को दोनों को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से आरा लाया गया था।
दोनों को जेल भेज दिया गया था। इनमें लूट का मास्टरमाइंड पटना के जीवा लूटकांड में भी पूछताछ कर सकती है पुलिस पटना एसटीएफ एवं जिला पुलिस पटना के जीवा शोरूम लूटकांड में भी दोनों से पूछताछ कर सकती है। गत मंगलवार को एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने दोनों काडों का उद्भदन करते हुए चंदन गिरोह की संलिप्तता की पुष्टि की थी। इसी वर्ष 31 जनवरी को दानापुर के सगुना मोड़ स्थित जीवा आभूषण शोरूम में लूट की बड़ी घटना घटित हुई थी। में सूरज सिंह समेत 15 की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि, लूटकांड में संलिप्त अररिया का चुनमुन झा 22 मार्च को मुठभेड़ में मारा जा चुका है। पुलिस को राकी उर्फ राजा, प्रिंस एवं बाबा समेत चार-पांच अन्य की तलाश है। माना जा रहा चंदन कुमार उर्फ प्रिंस वैशाली जिले के मंझौली एवं शेरू सिंह बक्सर जिले के दुल्लहपुर गांव का निवासी है।