October 14, 2025
pelting at police station (1)

दिनारा थाना क्षेत्र के बेलवईयां गांव में गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे जमीन पर कब्जे की नीयत से पांच गांवों के ग्रामीणों ने भारी हंगामा किया. हंगामे के दौरान एक व्यक्ति को गोली लगने की अफवाह फैलाकर उग्र भीड़ ने दिनारा थाने पर हमला बोल दिया और परिसर में जमकर तोड़फोड़ की. उस समय थाने के अधिकतर पुलिस बल की बेलवईयां गांव में भूमि विवाद को लेकर तैनात थी।

 थाने में मौजूद चौकीदारों और कुछ अन्य कर्मियों ने अपने बचाव में चैनल गेट बंद कर दिया. हमलावर भीड़ इसके बाद बेलवईयां गांव की ओर बढ़ गयी और रास्ते में पड़ने वाले पुलिस वाहनों पर भी हमला कर दिया। इस हिंसक हमले में सूर्यपुरा थानाध्यक्ष मनीष शर्मा, दिनारा के एसआइ कौशल कुमार कौशिक और एसआइ सविता कुमारी घायल हो गये।

भीड़ ने दिनारा और दावथ थाने की पुलिस गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते हीँ कई थाना क्षेत्रों से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया. एसपी रोशन कुमार ने बताया कि इस मामले में 40 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *