
हैबतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद कामरान के लोदीपुर स्थित घर में छापेमारी की। कामरान के घर से तीन कट्टा और 114 कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने उसके घर से चोरी की दो एसयूवी भी जब्त की है। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही मुखिया प्रतिनिधि फरार होने में सफल हो गया।
एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि हथियार से किसी घटना को अंजाम देना था। मुखिया प्रतिनिधि के आपराधिक इतिहास का पता लगाने के साथ ही पुलिस यह जांच कर रही है कि हथियार कहां से और क्यों मंगाए गए थे? थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस को मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद कामरान के घर में अवैध हथियार इकट्ठा किए जाने की सूचना
ने मिली थी। इसके बाद पुलिस की टीम सोमवार की रात लोदीपुर स्थित घर में उसके में घर में छापेमारी की। छापेमारी घर के अंदर से तीन कट्टा, 114 कारतूस और दो एसयूबी बरामद की गई। एसयूवी पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। हालांकि मुखिया प्रतिनिधि को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। पुलिस फरार मुखिया प्रतिनिधि की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।